पंचकोसी परिक्रमा का गणेशबाग में हुआ स्वागत

गणेशबाग में हुआ स्वागत चित्रकूट। जानकीकुंड बड़ी गुफ से शुरू हुई 11 दिनों की पंचकोसी पदयात्रा अंतिम पड़ाव में गुरुवार को सिद्धपुर पहुंची। शुक्रवार को यात्रा का जानकीकुंड में समापन होगा। रास्ते में गणेशबाग में संतों का स्वागत हुआ फ्लाहार कराया गया और दक्षिणा भेंट की गई। लगभग सात सौ महिला-पुरुष साधुओं की पंचकोसी पदयात्रा 25 फरवरी को रघुबीर मंदिर बड़ी गुफ जानकाकुड से शरू हई थी। 11 दिवसीय यह पदयात्रा गुरुवार की शाम को सिद्धपर गांव में पहुंच गई। रास्ते गणेशबाग में सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर फूल सिंह और श्रीमती राजकिशोरी के नेतृत्व में तालातीर मडैयन निवासी श्रवण कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, संजय फैजी, प्रेम सिंह, राहुल सिंह, अमित द्विवेदी और बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने जोरदार स्वागत किया। साढे तीन कंतल फलों से साध पंटली का फलाटा कराया गया। लाट में तिलक लगाकर सभी को दक्षिणा सौंपी गईसिद्धपुर गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में परे गांव ने मिलकर पंचकोसी परिक्रमा में शामिल साधुओं की सेवा की। यहां भी शाम को एकादशी पर जोरदार नाश्ते की व्यवस्था की गई। शुक्रवार को यहीं से भोजन प्रसाद लेकर परिक्रमा बाँकेसिद्ध, हनुमानधारा होते हए जानकीकुंड में सम्पन्न होगी।