गांवों में आये विकास धन का हो रहा बंदरबांट

चित्रकूट। ग्राम पंचायतों के न विकास को लेकर जहां सरकार करोड़ों रुपये की धनराशि देकर विकास कार्य करवा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रधान व सचिवों की मनमानी से विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। सरकारी धन का बंदरबांट करने को ऐसी जगहों पर निर्माण कार्य हो रहे हैं, जहां पर कोई सम्पर्क मार्ग ही नहीं है। फिर भी पलिया का निर्माण करा दिया गया। ये मामला है कि रामनगर विकास खण्ड के बांधी गांव का। बांधी गांव में दो लाख 68 हजार की लागत से पलिया निर्माण में मानक विहीन कार्य कराते हए सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। भखरवार सम्पर्क मार्ग से सन्दरगर्ग के खेत तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग का नाम देकर पुलिया निर्माण कराया गया है, जबकिय सम्पकमाग बना ही नहीं है। इससे पहले भी डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण में भारी धांधली बरती गई है। प्रधान अपने निजी बोरबेल तक जाने वाले रास्ते पर डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण कराया था। पुलिया निर्माण में प्रधान व सचिव ने जमकर बंदरबांट किया है।